Saturday, May 18, 2024
HomeE-Paperप्रखण्ड के कई निजी विद्यालयों का बीईईओ ने किया औचक निरीक्षण

प्रखण्ड के कई निजी विद्यालयों का बीईईओ ने किया औचक निरीक्षण

सरकार के आदेश का उलंघन करने वाले स्कूल संचालक पर होगी करवाई : बीईईओ
बरही लाइव चौपारण
प्रखंड सहित पूरे राज्य में भीषण गर्मी का प्रकोप को देखते हुए सरकार ने कक्षा केजी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश दिया गया। उसके बावजूद भी प्रखण्ड के कई निजी विद्यालयों के द्वारा सरकार के आदेश का अवहेलना कर स्कूल चलाने की शिकायत विभाग को मिल रही थी। सूचना के आलोक में चौपारण बीईईओ राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को प्रखण्ड के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रखण्ड के कई विद्यालय में वर्ग अष्टम तक के क्लास चालू पाया गया। वहीं कई विद्यालय बन्द पाए गए। जो विद्यालय खुले पाए गए उन विद्यालयों में भगवानपुर, रामपुर, नावागढ़ के कई विद्यालय शामिल हैं। जिन्हें बीईईओ सर ने वॉर्निंग देते हुए विभागीय आदेश का सख्त रूप से पालन करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश का उल्लंघन करने पर विभागीय कारवाई की जाएगी। वहीं बीईईओ सिंह के निरीक्षण के क्रम में एसबीएम पब्लिक स्कूल, जोकट तिलैया, पुष्कर स्कूल संतोषी नगर में वर्ग अष्टम तक का क्लास बन्द पाया। इसके अलावा सीआरपी प्रणतोष सिंह एवं प्रभाकर कुमार अंबुद्धि के द्वारा प्रखण्ड के प्रिंस एकेडमी, लिटिल एंगल, केसी हाई स्कूल, दादपुर, डॉ ललन बाबू कस्तुरबा गांधी हाई स्कूल सिंहपुर, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, दादपुर, एम जी पब्लिक स्कूल, मुनअम मोड़, डॉ भीमराव अंबेडकर स्कूल, मदगोपाली के अलावे कई सरकारी विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण किया गया। सभी विद्यालयों में वर्ग अष्टम तक के क्लास बन्द पाया गया। वहीं प्राइवेट स्कूल संघ चौपारण के प्रखण्ड उपाध्यक्ष नन्दकिशोर प्रजापति ने भी प्रखण्ड के सभी निजी विद्यालयों को सरकारी आदेश के पालन करने का सलाह दिया है। साथ ही सरकार से भौगोलिक स्तिथि के अनुसार मौसम को देखते हुए विद्यालय को बन्द करने का अनुरोध किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular