Saturday, May 4, 2024
HomeUncategorizedअवैध गो तस्करी पर पूर्ण रूपेण लगेगा विराम, अवैध कारोबारियों की खैर...

अवैध गो तस्करी पर पूर्ण रूपेण लगेगा विराम, अवैध कारोबारियों की खैर नहीं : एसडीपीओ

एसडीपीओ ने बरही कार्यालय में की प्रेस कांफ्रेंस कर, दी पिछले चार दिनों में की गई करवाई की जानकारी

बरही लाइव: बरही

बरही अनुमंडल अंतर्गत जीटी रोड से अवैध गो तस्करी के खिलाफ एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में बरही, चौपारण एवं बरकट्ठा पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। पिछले 21 अप्रैल से अवैध गो तस्करी के खिलाफ की गई छापेमारी में अब तक 306 गो वंशीय पशुओं को जब्त किया गया है। जबकि इस गोरखधंधों में लिप्त कुल 06 गो तस्करों को न्याययिक अभिरक्षा में केंद्रीय जेल हजारीबाग भेजा गया है। इसके साथ ही तीन पिकप वैन सहित अन्य वाहनों को भी जब्त किया गया है। इस मामले में बरही, चौपारण में एक एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। जबकि बरकट्ठा में अलग अलग दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त जानकारी एएसपी सह एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया की जब से उन्होंने बरही एसडीपीओ पद पर अपना पदभार ग्रहण किया है। तब से अनुमंडल अंतर्गत सभी थानों को सख्त हिदायत दिया गया है की उनके क्षेत्र में अवैध गो तस्करी सहित किसी भी तरह का अवैध कारोबार नही चलना चाहिए। इसके लिए वे खुद रात्रि गस्ति कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया की बरही थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल को ट्रक को जब्त करते हुए 32 गो वंशीय पशुओं को जब्त कर गोशाला भेजा गया। इस मामले में दो लोगों को जेल भेजा गया है। वही 23 अप्रैल को बरकट्ठा थाना क्षेत्र के घंघरी के विभिन्न होटलों में छपेमारी कर गाय 131, भैंस 40, गाय का बच्चा 69, एवं 22 भैंस का बच्चा को जब्त किया गया है। इधर 24 अप्रैल को चौपारण में अवैध पिकप वैन को जब्त करते हुए 06 पशुओं को भी जब्त किया गया। दो तस्करों को जेल भेजा गया। इसके अलावे 25 अप्रैल को एक पिकप वैन को जब्त करते हुए 06 मवेशियों को जब्त किया गया।साथ ही दो लोगों को जेल भेज दिया गया।एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने आम जनता से अपील करते हुए कहा की जहां भी अवैध या गैर कानूनी कार्य किया जाता होगा, उसकी सूचना उन्हे दे। विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। मौके पर बरकथा राजेश कुमार भोक्ता, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष राम, राजदेव कुमार सिंह मौजूद रहे। अवैध गो तस्करी के खिलाफ अभियान में चौपारण थाना प्रभारी दीपक सिंह, बरही थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, एसआई सुमित कुमार, बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश कुमार भोक्ता का भी सराहनीय योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular