Wednesday, May 1, 2024
HomeE-Paperअयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण कार्य जारी, राम भक्त डोर टू...

अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण कार्य जारी, राम भक्त डोर टू डोर जाकर दे रहे हैं निमंत्रण

अक्षत वितरण सह आमंत्रण के साथ साथ संगठन विस्तार की योजना से करें काम : प्रांत मंत्री

बरही लाइव : बरही

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का अक्षत वितरण सह आमंत्रण देने का कार्य निरंतर जारी है। जिसमें जिला, प्रखंड, पंचायत एवं ग्राम समिति दिन रात संपंर्क कर अभियान को गति दे रही है ।रामभक्तों का उत्साह इतना प्रबल है कि कनकनी भरी ठंड और बारिश भी उनके कार्य को प्रभावित नहीं कर पा रही। रामभक्त छाता लगाकर ठंड और बारिश को मात दे अक्षत वितरण का कार्य कर रहे हैं और आम जनमानस से बाईस जनवरी को मंदिर में पूजन अर्चन करने एवं रात में दीपावली मनाने का आग्रह कर रहे हैं । दूसरी तरफ अभियान की सफलता के लिए प्रांत स्तर की टोली भी निरंतर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन का कार्य कर रही है । इसी क्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत मंत्री वीरेंद्र साहु और प्रांत सेवा प्रमुख अजय अग्रवाल बरही पहूंच कर बरही टोली के साथ आम जनों को आमंत्रित करने का काम किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत मंत्री ने कहा कि हम सब कार्यकर्ता इस अभियान के साथ कम से कम पंचायत की समिति को पूर्ण करने के लिए अच्छे और सक्रिय कार्यकर्ताओं की सूची भी बनाएं।गांव में कम से कम मंदिर क्षेत्र के आसपास निवास करने वाले बीस लोगों की सूची बनाकर मंदिर आधारित कार्यक्रम को सफल बनाने की योजना पर ध्यान दें।अभियान को समय पूर्व समाप्त करने के लिए रामभक्तों को प्रेरित और उत्साहित करें। इस अवसर पर गुरुदेव गुप्ता, मिथिलेश श्रीवास्तव , नंदकिशोर कुमार कैलाश ठाकुर, प्रदीप चंद्रवंशी निरंजन केसरी, पिंटू केसरी ,नितेश कुमार राजदेव यादव, चंदन केसरी ,संतोष प्रजापति, मनोज सिंह, प्रदीप कुशवाहा, केदार यादव, कमलेश कुशवाहा, चंदन कुमार केसरी ,संतोष कुमार प्रजापति, संतोष केसरी कमलेश कुमार कुशवाहा, मुन्ना सोनी, धर्मेंद्र प्रजापति ,संतोष केसरी (डीलर), शशि सोनी डोमन सवा ,रितेश केसरी मनी केशरी, पूनम केशरी, रिद्धि केशरी, प्रिया रानी, रिंकी केशरी, अर्चना केशरी, किरण देवी, सुनैना, सीमा देवी, पुष्पा देवी, सुलेखा देवी,प्रीति देवी, वीणा देवी, नीलू देवी, जुगली देवी, किरण वर्मा आदि रामभक्त लगे हुए हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular