Wednesday, May 1, 2024
HomeE-Paperअस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, सुख समृद्धि की कामना

अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, सुख समृद्धि की कामना


सोमवार को उगते सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ का होगा समापन

बरही लाइव बरही
लोक आस्था का महापर्व चैती छठ के दूसरे दिन बरही लगभग सभी नदी तालाबों एवं छठ घाटों में अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। बरही के प्राचीन नदी घाट, न्यू कॉलोनी सूर्य मंदिर नदी घाट, बराकर नदी घाट में श्रद्धालुओं की काफी संख्या देखी गई। छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देते हुए पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की कामना की। छठ व्रती सपना विश्वकर्मा, संध्या देवी, सुषमा देवी आदि ने बताया की चार दिनों तक चलने वाले इस लोक आस्था का महापर्व में छठ व्रती निर्जला उपवास रखती हैं। रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया। वहीं सोमवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना के बाद निर्जला व्रत को समाप्त किया जाएगा। बरही एवं सूर्य मंदिर नदी घाट पर स्वच्छता का भी विशेष ख्याल रखा गया था। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। मौके पर शिव शंकर लाल, रामदेव साव, प्रमोद विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, रामदेव साव, भारती कुमारी, जयश्री सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular