Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedडिवाइन स्कूल मे हुई अभिभावक व शिक्षक की बैठक

डिवाइन स्कूल मे हुई अभिभावक व शिक्षक की बैठक

बरही लाइव: बरकट्ठा

बरकट्ठा।गंगपाचो स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल मे रविवार को अभिभावक शिक्षक बैठक किया गया। मौके पर भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया। बैठक में समुदाय, माता , पिता , जनप्रतिनिधि , और शिक्षकों को एक मंच पर लाकर विद्यार्थियों के सीखने के स्तर् पर चर्चा हुई l बैठक मे शिक्षकों ने बच्चों के सामूहिक व्यवहार मे साकारात्मक परिवर्तन को लेकर चर्चा की | बैठक मे वाटर बोतल,लंच,होमवर्क,डायरी चेक,अनियमित उपस्थिति वाले बच्चो को चिन्हित किया गया और उनके नियमित उपस्तिथि पर विचार विमर्श हुआ | अभिभावक और शिक्षकों ने बच्चो के शैक्षणिक उपलब्धि स्तर् को बढ़ाने का संकल्प लिया | विद्यालय के निदेशक इंद्रदेव प्रसाद भारती ने बच्चों को नियमित तौर पर स्कूल आने का फ़ायदा बताया और बच्चो को भटकाव से कैसे बचना है उसे भी बताया | उन्होंने नये सत्र मे क्या क्या बदलाव लाने है उसपर भी प्रकाश डाला। प्रचार्या स्वाती रंजन ने कहा की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने और शिक्षक-अभिभावकों के बीच शिक्षा की अवधारणा को मजबूत करने के लिए आज यह गोष्ठी आयोजित की गई है | कार्यक्रम को सफल बनाने मे शिक्षक रवि कुमार , प्रीति प्रभा,पूनम कुमारी,अभिशेष कौशल , रामनन्दन कुमार, विशाल मिश्रा ,दीक्षा शर्मा , पूनम कुमारी, रजीव् कुमार,मानती लाकरा, एवं अन्य शिक्षकों का अहम योगदान रहा |

RELATED ARTICLES

Most Popular