Saturday, April 27, 2024
HomeE-Paperउपायुक्त के आदेश के दो माह बाद भी नहीं बना एपीजे अब्दुल...

उपायुक्त के आदेश के दो माह बाद भी नहीं बना एपीजे अब्दुल कलाम पार्क का इस्टीमेट

20 सूत्री अध्यक्ष के पत्र पर युवा खेल एवं पर्यटन मंत्री ने किया है अनुसंशा

बरही लाइव: बरही

रही प्रखंड परिसर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पार्क का जीर्णोधार के लिए बरही प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा ने युवा खेल कला संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन को मांग पत्र सौंपा था। जिसके आलोक में मंत्री ने उपायुक्त हजारीबाग को जीर्णोधार के लिए इस्टीमेट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था। निर्देश के आलोक में उपायुक्त हजारीबाग ने अपने पत्रांक 59 दिनांक 22 दिसंबर 2023 को कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को निर्देश पत्र जारी करते हुए प्राकल्लन बनाने को कहा था। लेकिन आदेश के दो माह बाद भी इस पर किसी तरह की कोई अमल नहीं किया गया है। जिसके कारण जीर्णोधार का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस संबंध के 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा ने रोष व्यक्त करते हुए हुए कहा की ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की लापरवाही के कारण यह महत्वाकांक्षी विकास योजना शुरू नही कराया जा पा रहा है। बताया की प्रखंड परिसर स्थित एपीजे अब्दुल कलाम पार्क की वर्तमान स्थिति काफी जर्जर हो गई है। बच्चों के लिए लगाए गए झूले एवं झरना का अस्तित्व खत्म हो गया है। बच्चों एवम मॉर्निंग वॉक के लिए यह पार्क काफी सुविधाजनक है। इसलिए इस पार्क का जीर्णोधार एवं सुंदरीकरण जरूरी है। उन्होंने तत्काल जीर्णोधार के लिए इस्टीमेट बनाने की मांग की। ताकि स्वीकृति दिलाकर जीर्णोधार का कार्य अविलंब शुरू किया जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular