Sunday, April 28, 2024
HomeE-Paperरेन्बो स्कूल बरही में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न, विजेताओं को किया...

रेन्बो स्कूल बरही में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुआ संपन्न, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

 

 

संवाददाता : बरही

 

बरही प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गडलाही में स्थित रेन्बो स्कूल बरही में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन हो गया। बतौर अतिथि बरही इंटर कालेज के प्राचार्य अरुण कुमार दुबे शामिल हुए। तीन दिन चली खेल प्रतियोगिताओं में नर्सरी से कक्षा नवमी तक के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। उनके बीच खो-खो, शाटपुट, जेबलिंग, कबड्डी, लंबी कूद, वॉलीबॉल, टग ऑफ वार, 50 मीटर, सौ मीटर की रेस आदि खेल प्रतियोगिताएं हुईं। जिनमे वॉलीबाल में अंबेडकर हाउस, कबड्डी मुकाबले में अंबेडकर हाउस, टग ऑफ वार में दयानंद हाउस, जूनियर टैग ऑफ़ वार में भी अंबेडकर हाउस, लड़कियों में खो-खो चंद्रशेखर हाउस, वही लडको में खो-खो का विजेता दयानंद हाउस रहा। प्रतियोगिता के अंत में सभी विजेताओं को मेडल और शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। बतौर अतिथि बरही इंटर कालेज प्राचार्य अरुण कुमार दुबे ने कहा कि जीवन में खेलकूद का काफी महत्तव है। इससे स्कूल स्तर से ही छात्रों में आगे बढ़ने की प्रवृत्ति जागृत होती है। इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। कहा, किताबी ज्ञान के साथ ही छात्रों को खेलकूद आदि अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। वहीं निदेशक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि रेनबो स्कूल बरही बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेल में बच्चों को प्रोत्साहित कर सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। खेल के सफल आयोजन में प्राचार्य पंचम पांडेय, शिक्षकों में गौरी शंकर, प्रवीण कुमार, उषा कुमारी, रिंकी कुमारी, सुधा कुमारी, कुमारी स्वेता, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, रिफ्फत प्रवीण, खुशबू कुमारी, खुशी कुमारी, शिवानी कुमारी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular