Wednesday, May 22, 2024
HomeUncategorizedबिजली के खंभे में चढ़ कर मिस्त्री कर रहा था काम, अचानक...

बिजली के खंभे में चढ़ कर मिस्त्री कर रहा था काम, अचानक करंट आने से मिस्त्री की दर्दनाक मौत

फोटो : बरही। विरोध करते बिजली विभाग के आउट सोर्सिंग कर्मी

संवादाता : बरही

बरही थाना अंतर्गत तिलैया रोड में बुधवार रात्रि करीब 8 बजे बिजली करंट के चपेट में आने से बिजली मिस्त्री कोनरा निवासी मनोज भुइयां की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं आउटसोर्सिंग कंपनी से जुड़े बिजली कर्मियों ने बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए बरही अनुमंडलीय अस्पताल के पास रात में ही सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जाम स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे बरही थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह उपस्थित जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को समझा – बुझा कर किसी तरह जाम को हटवाया। उसके बाद दूसरे दिन भी जब कोई आश्वासन नहीं मिला तब आक्रोशित ग्रामीण व मृतक के परिजन उचित मुआवजा, मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ करवाई करने एवं आश्रित परिवार के एक सदस्य को बिजली विभाग में नौकरी की मांग करते हुए गुरुवार को पुनः सुबह करीब 10 बजे शव के साथ सड़क को जाम कर दिया। उनके साथ बिजली मिस्त्री संघ के भी लोग समर्थन में मौजूद रहे। लोगों ने अनुमंडलीय अस्पताल के गेट के सामने ओल्ड जीटी रोड़ को जाम कर दिया। इस दौरान करीब डेढ़ घन्टे तक ओल्ड जीटी रोड़ जाम रहा। जाम दौरान एक बार फिर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह व उपस्थित जनप्रतिनिधि, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया। वहीं बिजली विभाग के पदाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता किया। उसके बाद बिजली विभाग के पदाधिकारियों व आउटसोर्सिंग कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा देने एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। वहीं बिजली विभाग द्वारा मृतक के दाह संस्कार के लिए नगद 20 हजार दिया गया। उसके बाद जाम हटा लिया गया। जाम हटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मौके पर जेएमएम के वरिष्ठ नेता विनोद विश्वकर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी, विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, जिप सदस्य प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्त, मुखिया प्रतिनिधि मो. ताजुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि छोटन ठाकुर, पंसस मो. यूसुफ, पंसस प्रतिनिधि मो.साबिर, राहुल अंबेडकर, मनोहर यादव, आकाश जायसवाल, इंद्रदेव यादव आदि कई जनप्रतिनिधि, राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं सड़क जाम हटवाने में प्रशासन का मदद किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular