Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedबरही अनुमंडलीय अस्पताल में चार महिला चिकित्सकों की हूई पोस्टिंग,महिला मरीजों को...

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में चार महिला चिकित्सकों की हूई पोस्टिंग,महिला मरीजों को मिलेगा लाभ

महिला बंध्याकरण एवं सिजेरियन प्रसव में आई तेजी,महिला मरीजों की बढ़ी संख्या

बरही लाइव:  बरही

महिला चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा अनुमंडलीय अस्पताल को एक साथ चार चार महिला चिकित्सक मिल गया है। डीएस प्रकाश ज्ञानी का प्रयास रंग लाया। डीएस की मांग को उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए डीएमएफटी मद से तीन महिला चिकित्सको की पोस्टिंग की है। इसके साथ ही एक महिला चिकित्सक की जेपीएससी के माध्यम से पोस्टिंग की गई है। डीएमएफटी से जिनकी नियुक्ति की गई है उनमें डॉ अंकिता खंडेलवाल, डॉ क्वाजी सुल्ताना रिजवी, डॉ राजलक्ष्मी यादव शामिल है। वहीं जेपीएससी से जिनकी नियुक्ति हुई है उनमें डॉ निहारिका कांत शामिल है। इन चारों महिला चिकित्सकों को ड्यूटी के लिए रोस्टर जारी किया गया है। जिसके अनुसार डॉ क्वाज़ी सुल्ताना रिजवी को सप्ताह के बुधवार और शनिवार को महिला मरीज का इलाज करेंगी, वहीं डॉ अंकिता खंडेलवाल को प्रत्येक सप्ताह के सोमवार और गुरुवार को महिला मरीजों को इलाज करेंगी। डॉ राजलक्ष्मी यादव को प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार एवं शुक्रवार को महिला मरीजों को ओपीडी करने का दायित्व दिया गया है। इसके साथ ही डॉ निहारिका कांत को प्रत्येक दिन महिला मरीजों का इलाज करने की जिम्मेवारी दी गई है। सभी महिला चिकित्सक स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ साथ महिला सर्जन भी हैं। इनके पोस्टिंग के बाद महिला बंध्याकरण में तेजी आई है। पिछले डेढ़ माह में 100 से ज्यादा महिला बंध्याकरण ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया जा चुका है। सोमवार को 9 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया। इसके साथ ही इन महिला चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क सिजेरियन से प्रसव कराया जा रहा है। जिससे गरीब असहाय लोगों को काफी सहूलियत हो रही है। सोमवार को डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी ने अपने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने पर बल दिया। प्रमुख मनोज रजक मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रमुख मनोज रजक ने कहा की महिला चिकित्सकों की पोस्टिंग से ग्रामीण महिला मरीजों को इलाज में काफी सहूलियत मिलेगी। मौके पर डॉ प्रवीण कुमार, डॉ अंकिता खंडेलवाल, बीपीएम नारायण राम, पंकज कुमार आजाद, सुधांशु कुमार सिन्हा, बिजेंद्र कुमार, नरेश कुमार सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular