Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedझारखण्ड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से शुरू, बरही में...

झारखण्ड में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आज से शुरू, बरही में बनाए गए 6 परीक्षा केंद्र

जैक ने जारी किया हेल्फलाइन नम्बर, 7485093433, 7485093439 एवं 7485093440

बरही लाइव: बरही

झारखंड सहित बरही में आज से मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है। बरही में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमे प्लस टू उच्च विद्यालय बरही, केंद्राधीक्षक शिव कुमार राम, मध्य विद्यालय बरही केंद्राधीक्षक सुरेंद्र कुमार, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल बरही केंद्राधीक्षक रविकांत ओम, बरही इंटर कॉलेज बरही , केंद्राधीक्षक प्रखंड प्रसार पदाधिकारी राकेश सिंह , आरएनवाईएम कॉलेज , केंद्राधीक्षक तुलेश्वर प्रसाद मेहता एवं उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय करियातपुर केंद्राधीक्षक सुनील कुमार यादव शामिल है। परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। परीक्षा केंद्र पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

जैक ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

परीक्षा के दौरान किसी तरह को समस्या आने पर उसके समाधान के लिए जैक ने तीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए है। ये नियंत्रण कक्ष जैक रांची, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका और प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में बनाया गया है। वहीं परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 7485093433, 7485093436, 7485093440 एवं 0643436134 पर कॉल करके परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते है। इसके अलावा शिकायत या परीक्षा में आ रही समस्या को लेकर समाधान भी पूछ सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular