Saturday, April 27, 2024
HomeE-Paperचार साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

चार साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल 

बरही लाइव: संवादाता

बरकट्ठा :-थाना पुलिस ने चार साइबर आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा है। इस बाबत थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर प्रतिबिम्ब एप के माध्यम से थाना क्षेत्र के मासीपीढी निवासी सुजीत कुमार पिता रामा राम,सोनू कुमार पिता किशोर राम बरवां निवासी अंगेश्वर कुमार पिता चौधरी महतो और कपका निवासी सोनू कुमार पिता भीम महतो के द्वारा अपने मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिए स्कॉट सर्विस वेबसाइट के माध्यम से लोगों को अलग-अलग नंबरों से संपर्क करके मोबाइल पर स्कोका और सिंपल एस्कॉर्ट्स सर्विस वेबसाइट के जरिए लड़कियों महिलाओं का आपति जनक तस्वीर भेजकर उनसे सर्विस दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा है । इसके आधार पर छापामारी कर बरकट्ठा थाना कांड संख्या 237/23 के तहत अंकित कर प्राथमिक अभियुक्तो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। विदित हो कि साइबर क्राइम को अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। जिससे साइबर आरोपीयों में हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं कई साइबर आरोपी स्थान को बदल कर घटना को अंजाम दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular