Sunday, April 28, 2024
HomeUncategorizedसॉफ्टेक का 26वां वार्षिकोत्सव संपन्न, बरही के 20 आईडियल्स सहित कई प्रतिभागी...

सॉफ्टेक का 26वां वार्षिकोत्सव संपन्न, बरही के 20 आईडियल्स सहित कई प्रतिभागी सम्मानित

 

निवेदन समिति के सभापति सह स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक हुए आदि सहित कई अतिथि हुए शमिल

200 लोगो को निःशुल्क साईबर सिक्योरिटी का प्रशिक्षण : जयदीप

सॉफ्टेक ने बरही में आईटी का जलाया है दीप : अकेला

बरही लाइव: संवादाता 

बरही : राष्ट्रीय कंप्यूटर साक्षरता मिशन और निलिट की अधिकृत इकाई सॉफ्टेक कंप्यूटर एजुकेशन ने प्रखंड परिसर स्थित बहुदेशीय भवन में 26वाँ स्थापना दिवस भव्य रूप से आयोजित किया. जिसमे बरही के विभिन्न क्षेत्रों में आदर्श स्थापित करने वाले 20 लोग सहित 26वें स्थापना दिवस पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्य के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

*एपीयरेंस ऑफ ऑनर व नेशनल एंथम से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम* : कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को बैच पहनाकर एपीरियंस ऑफ़ ऑनर और राष्ट्रगान के साथ किया गया. जिसमे आईलेक्स की छात्रा दीप ज्योति ने हार्मोनियम पर संगत किया जिसका केंद्र स्वागत टीम सहित उपस्थित लोगो ने सुरमय साथ दिया।

*पूर्व विधायक ने किया दीप प्रज्वलन, अतिथियों के स्थान ग्रहण के साथ हुआ स्वागत*: उद्घाटन सत्र की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ईशो सिंह, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, महिला थाना प्रभारी स्वीटी कुमारी, वयोवृद्ध सेवा निवृत उपेंद्र प्रसाद, शिक्षक राजेंद्र रुखरियार, रामनारायण यादव मेमोरियल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिमल किशोर, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अरुणा रानी, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार वर्णवाल, झामुमो केंद्रीय सदस्य बिनोद विश्वकर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिप सदस्या प्रीति कुमारी, विहिंप जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान, सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे आदि उपस्थित अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्वागत गीत और गुलदस्ता के साथ किया गया. इसके साथ ही अतिथियों को उनका निर्धारित स्थान तक सम्मानपूर्वक लाया गया.

*चेयरमैन व एडवाइजरी कमिटी का स्वागत

कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व कार्यक्रम के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक ईशो सिंह व एडवाइजरी कमिटी के सदस्य जावेद इस्लाम का किया गया स्वागत. इसके साथ ही उन्हें निर्धारित स्थान ग्रहण करवाया गया.

*अंत्याक्षरी के साथ सांकृतिक प्रतियोगिता की हुई शुरुआत* अध्यक्ष के निर्देशानुसार मंच संचालन करते हुए केंद्र निदेशक जयदीप कुमार सिन्हा ने अंत्याक्षरी के मुखड़ा राउंड, उलटा पुलटा और वाइस वर्सा राउंड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत किया. मौके पर मुख्य अतिथि के हाथों पांच आईडियल्स ऑफ बरही को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ने कहा कि 26 वर्ष पूर्व सॉफ्टेक की शुरुआत ही बरही में नए युग की शुरुआत किया था. इतने लंबे अवधि में इस केंद्र ने हजारों सैकड़ों के भविष्य को संवारा है. अंत में उन्होंने केंद्र परिवार को शुभकामनाए देते हुए बधाई दिया.

डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चो ने प्रस्तुत किया शिक्षाप्रद एकांक

कार्यक्रम के दौरान पलक कुमारी के अगुवाई में डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चो की 9 सदस्यीय टीम ने साइबर सिक्योरिटी और सेफ्टी पर आधरित शिक्षाप्रद एकांकी का मंचन किया. इस दौरान क्विज, म्यूजिकल चेयर रेस, मेकअप मिमिक्री इत्यादि कई रोचक कार्यक्रम कराए गए. जिसका संचालन केंद्र की मुस्कान प्रवीण ने सेंटर मैनेजर रूमी कुमारी और लैब सहायक रोहित कुमार के निर्देशन में किया. इसके साथ ही साइबर सिक्योरिटी व सेफ्टी की जानकारी के लिए लॉटरी ड्रॉ का आयोजन किया गया. जिसमे पांच विजेताओं का चयन हुआ.

स्थानीय विधायक सह निवेदन समिति के सभापति ने विजेताओं को किया सम्मानित

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह के साथ संपन्न हुआ. जिसमें बतौर प्रधान मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सह झारखंड विधानसभा के निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला यादव, विशिष्ट अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट्स सदस्य डॉ निजामुद्दीन अंसारी, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी, सेलहरा की पूर्व मुखिया वीणा देवी, दैनिक डिजिटल पेपर चौपारण संध्या के सपादक उमेश पासवान, विधायक प्रतिनिधि मो रिजवान, वारिस अंसारी, मो असलम आदि सहित कई लोग शामिल हुए. जिन्हे बैच पहनाकर अपीयरेंस ऑफ़ ऑनर और बुके के देकर स्वागत गीत के साथ स्वागत किया गया. अपने सम्बोधन में प्रधान मुख्य अतिथि श्री अकेला ने कहा कि सॉफ्टेक ने बरही में कंप्यूटर का अलख जगाया है. स्थापना दिवस पर केंद्र निदेशक ने 200 बच्चो को निःशुल्क प्रशिक्षण की घोषणा काबिले तारीफ है. यह केंद्र और ऐसे शिक्षक का इस क्षेत्र में होना गौरव की बात है. इस अवसर पर उन्होंने केंद्र परिवार को 26वे स्थापना दिवस की बधाई देते हुए शुभकानाए दी. कार्यक्रम के अंत में केंद्र की ओर से बरही के विभिन्न क्षेत्रों में आदर्श स्थापित करने वाले आदर्शो और विभिन्न कार्यक्रम के विजेताओं को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में केंद्र की ओर से अध्यक्ष व अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम सफल बनाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले केंद्र के सभी कर्मचारी व स्टूडेंट्स को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की हुई शुरुआत* : कार्यक्रम के अंत में केंद्र निदेशक ने सभी अतिथियों को उनकी गरिमामय उपस्थिति के लिए आभार जताया. साथ ही केंद्र के सभी विद्यार्थियों और कर्मियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण सहयोग देने के लिए आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया. कार्यक्रम सफल बनाने में केंद्र की रूमी कुमारी, रोहित कुमार, भोला कुमार, बैजनाथ महतो, नूपुर कुमारी, सोनू कुमार दास, सबिता कुमारी सहित सोनाली, रिंकी, शोभा, मुस्कान, अमृता, अजमेरी, सोनी, मनीषा, साइना, धोनी, सैफ, सहबाज़, दिलीप, पंकज, शशि, ऋषभ, अर्जुन, अमृत आदि छात्र व छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सम्मानित होने वाले बरही के आईडियल्स

आईडियल्स ऑफ सीनियर सिटीजन – गौरिया करमा उच्च विद्यालय के सेवानिवृत एचएम श्याम सुंदर प्रसाद, आईडियल्स ऑफ प्रोफेसर (महिला) आरएनवाईएम महाविद्याल के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अरुणा रानी, आईडियल्स ऑफ प्रोफेसर (पुरुष) आरएनवाईएम महाविद्याल के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार वर्णवाल, आईडियल्स ऑफ सरकारी शिक्षक उउवि के प्रधानाध्यापक डॉ सुनील कुमार यादव, आईडियल्स ऑफ सहायक अध्यापक एनपीएस पुरहारा के सहायक अध्यापक मो आफताब, आईडियल्स ऑफ जनप्रतिनिधि (पुरुष) धनवार मुखिया राजेंद्र प्रसाद, आईडियल्स ऑफ सोशल वर्कर (महिला) जिप सदस्या प्रीति कुमारी, आईडियल्स ऑफ सोशल वर्कर (पुरुष) जनजागरण केंद्र के ब्लॉक कोर्डिनेटर चितरंजन महतो, आईडियल्स ऑफ पुलिस मैन एसडीपीओ कार्यालय के आरक्षी अभय प्रताप सिंह, आईडियल्स ऑफ फार्मर लठिया के युवा किसान योगेंद्र कुमार, आईडियल्स ऑफ हेल्थ वर्कर मो एजाज अहमद, आईडियल्स ऑफ आर्ट्स एंड कल्चर राज आर्यन अकादेमी के निदेशक छोटी रविदास, आईडियल्स ऑफ स्पोर्ट्स मैन बीएसए टीम की राज्य स्तरीय खेल खेलने वाली वर्षा कुमारी, आईडियल्स ऑफ बिजनेसमैन चौरसिया टेंट हाउस के संचालक प्रमोद चौरसिया साथ ही आईडियल्स ऑफ आरसीएसएम एक्स स्टूडेंट रमेश महतो व बिरेंद्र कुमार, आईडियल्स ऑफ आरसीएसएम ऑफिस इंचार्ज रूमी कुमारी, आईडियल्स ऑफ आरसीएसएम डीवोटी बैजनाथ महतो आदि सहित क्विज टॉपर डॉ बी आर अम्बेडकर मलकोको के छात्र शिवनंदन कुमार, द्वितीय टॉपर आईलेक्स की छात्रा दीप ज्योति व डीएवी की ड्रामा टीम।

इनकी रही गरिमामय उपस्थिति*बुद्धिजीवी मंच के महासचिव महेंद्र दुबे, रामचंद्र पांडेय, सेवा निवृत पुलिस अधिकारी कामेश्वर सिंह, सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड सचिव मनोज घोष, रंजीत सिंह, प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक बमबम राम, आरके आर्ट के रवि कुमार केसरी, चित्रांश समाज के प्रखंड सचिव आशुतोष कुमार सिन्हा आदि सहित सैकड़ों गणमान्य व डीएवी, भामाशाह, सेंट्रल मिशन पब्लिक स्कूल आदि सहित आरसीएसएम के कई विद्यार्थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular