Saturday, April 27, 2024
HomeE-Paperबरही प्रखंड को मिला 890 अबुआ आवास, सभी पंचायत के योग्य लाभुको...

बरही प्रखंड को मिला 890 अबुआ आवास, सभी पंचायत के योग्य लाभुको को मिलेगा लाभ, चार किस्त में दी जाएगी राशि

सबसे ज्यादा कोलहुआकला, बसरिया, करसो एवं विजैया पंचायत को 55 आबूआ आवास दिया गया

बरही लाइव बरही

राज्य सरकार के निर्देश पर बरही प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का तीसरा चरण 24 नवंबर से 26 दिसंबर तक चला था। जिसमे बरही के 20 पंचायत से अबुआ आवास के लिए लगभग 10673 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसको देखते हुए वित्तीय वर्ष 2023 – 24 में बरही प्रखंड को कुल 890 अबुआ आवास मिला है। सबसे ज्यादा आवास पंचमाधव बसरिया, कोलहुआकला, करसो एवं विजैया को 55 आवास दिए गए है। साथ ही बेंदगी 50, केदारुत 30, डपोक 50, करियातपुर 50, बरसोत 45, रसोइया धमना 45, दुलमहा 50, गौरियाकरमा 50, मलकोको 40, भंडारों 30, बरही पूर्वी 30, बरही पश्चिमी 40, खोड़ाहर 50, रानीचुवा 40, धनवार 40 एवं कोनरा 30 को 30 अबुआ आवास मिला है। इस संबंध में बीडीओ सी.आर. इंद्वार ने बताया की राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के अंतर्गत तीन कमरे के आवास का निर्माण किया जाना है। जिसमे स्वच्छ रसोई घर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि आवेदनों की तय समयसीमा में भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बहुत जल्द लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि उन्हे भेज दिया जाएगा। जिससे सभी योग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular