Saturday, April 27, 2024
HomeUncategorizedनल जल योजना में हो रही है भारी अनियमितता, स्ट्रेक्चर में अभी...

नल जल योजना में हो रही है भारी अनियमितता, स्ट्रेक्चर में अभी से पड़ रही दरार 

ग्रामीणों की शिकायत पर मुखिया अब्बास अंसारी ने कार्य को कराया बंद

बरही लाइव:बरकट्ठा

बरकट्ठा:- केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना से लोगों को काफी उम्मीदें थी कि खुलेंगा नल और मिलेगा जल लेकिन लोगों को यह योजना मुंगेरीलाल के हसीन सपने साबित हो रही है। बरकट्ठा दक्षिणी पंचायत में जल नल योजना में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ट्रायल में ही टावर का स्ट्रेक्चर में दरार पड़ने लगा है। इस बाबत ग्रामीणों ने इसकी शिकायत स्थानीय मुखिया अब्बास अंसारी से की मुखिया ने निरीक्षण के दौरान कार्य में अनियमितता बरतने को लेकर कार्य को बंद करा दिया। मुखिया ने कहा कि कार्य में नाम मात्र का सीमेंट दिया जा रहा है। संवेदक के द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने के कारण लोगों में काफी नाराजगी है। विदित हो यह कार्य ओम साई कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है। संवेदक के सुपरवाइजर को फोन लगाया गया तो उसने फोन रिसीव करना उचित नहीं समझा। वहीं मुखिया ने कहा कि संवेदक के द्वारा सिर्फ कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। टावर में भी समुचित एंगल नहीं लगाया जा रहा है। जिससे नाराज होकर ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया है। और संवेदक से गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की बात कही गई है। ज्ञात हो बीते दिनों प्रखंड के बरकनगांगो में भी एक पानी टंकी टावर गिर गया था जिससे लोग बाल बाल बचे। इस योजना पर लोगों ने सवालिया निशान उठाने लगे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular