Tuesday, April 30, 2024
HomeE-Paperमां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण,...

मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

  • ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए बड़ी संख्या में लखना दुलमाहा के मुस्लिम समुदाय के लोग, दिया भाईचारे व एकता का संदेश

फोटो : बरही। ध्वजारोहण कार्यक्रम में मौजूद लोग
बरही लाइव:  बरही
बरही प्रखंड के लखना गांव में मां भगवती मंदिर जीर्णोद्धार के बाद मंदिर परिसर में नौ दिवसीय मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ को लेकर पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता गणेश यादव, सनराइज एकेडमी के निदेशक सुरेश प्रसाद सहित लखना, दुलमहा एवं धमले गांव के सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे सहित कई समाजसेवी श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य डोमन पाण्डेय व अशोक पाण्डेय ने वैदिक मंत्रोंचार कर पूजा पाठ किया । उसके बाद गाजे बाजे के साथ दुलमाहा, लखना एवं धमले गांव में जय माता दी की जय उद्घोष के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इसके साथ ही विद्वानों पंडितों तथा यजमान सुरेंद्र यादव एवं उनकी पत्नी के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में लखना महायज्ञ कमिटी के द्वारा मुस्लिम समुदाय को आमंत्रित किया गया था। जिसमें ग्राम लखना, दुलमाहा के कई मुस्लिम समुदाय के लोग इस रमजान के महीने में रोजा रखते हुए भी उत्साह पूर्वक शामिल हो कर हिन्दू मुस्लिम एकता का मिशाल पेश किया।वहीं यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि यज्ञ को लेकर पूरे गांव में श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि नौ दिवसीय मां भगवती प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ 9 अप्रैल से जलयात्रा के साथ शुरू होगा जो 16 अप्रैल को पूर्णाहुति ,सामूहिक हवन पूजन एवं महा भंडारे के साथ सम्पन्न होगा। वहीं 17 अप्रैल सुबह से अखंड हरि कीर्तन से शुरू होगा जो 18 अप्रैल सुबह खत्म होगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि गणेश यादव, समाजसेवी सुरेश प्रसाद, दुलमाहा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी कमल शंकर पंडित,पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो बेलाल, पंसस प्रतिनिधि जितेंद्र गिरि, सांसद प्रतिनिधि डोमन पाण्डेय, अध्यक्ष सुरेश प्रसाद, सचिव सुकदेव यादव, कोषाध्यक्ष अशोक पासवान, संजय साव,प्रभु यादव, प्रकाश साव,प्रभु राम, त्रिवेणी यादव, तिलक साव, ज्ञानी साव, अशोक साव, बालेश्वर यादव ,रामू यादव, महेश यादव,धुपल यादव,राजेश साव, मंटू साव, टेकलाल साव, अशोक यादव, समसुदीन मियां, मो अफजल, अब्दुल रसिद, मो अस्लम, मो सरफुद्दीन,उल्फत मियां,मो क्युम, सुरेश साव, सुधीर यादव, अशोक गिरी, बासुदेव साव, सरयू साव, सहित सैकड़ों महिला पुरुष बच्चे श्रद्धालु शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular