Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedदहेज उन्मूलन समिति क्षत्रिय महासभा उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल की बैठक संपन्न

दहेज उन्मूलन समिति क्षत्रिय महासभा उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल की बैठक संपन्न

फोटोबरही। बैठक में शामिल क्षत्रिय समाज के लोग

बरही लाइव : बरही

दहेज उन्मूलन समिति क्षत्रिय महासभा उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल की बैठक बरही स्थित क्षत्रिय धर्मशाला में हुई । जिसमें उतरी छोटानगपुर प्रमंडल के सभी जिले से सैकड़ों लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष गोपाल सिंह एवं संचालन सचिव रामचंद्र सिंह एवं प्रभु नारायण सिंह ने किया । बैठक में मुख्य रूप से मुख्य संरक्षक अवधेश कुमार सिंह एवं राष्ट्रपति पुरस्कृत सेवानिवृत्त प्रधान शिक्षक सह दहेज उन्मूलन समिति के संसदीय कार्य मंत्री ईशो सिंह शामिल रहे। बैठक में दहेज उन्मूलन समिति क्षत्रिय महासभा उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल के द्वारा पिछले साल से अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। इसके साथ ही बैठक में क्षत्रिय महासभा के अंतर्गत निर्मित क्षत्रिय धर्मशाला के ऊपरी तल्ला सांसद मद से प्राप्त राशि से बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बताया गया की ऊपरी तल्ला निर्माण के लिए सांसद मद से 15 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। निर्माण कार्य गुनवता हो साथ ही ठीक ढंग से निर्माण कार्य पूरा हो इसके लिए 12 सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया गया , जो जेई से संपर्क कर निर्माण कार्य को शुरू कराएंगे। गठित कमेटी में शंभू सिंह केवाल़, कैलाशपति सिंह बरही डीह, किशोर सिंह बरही डीह, दिनेश्वर सिंह गरवा, बसंत सिंह कटियोन, रविन्द्र सिंह डूमर डीह, राजसिंह चौहान बरही, बिनोद सिंह केवाल, संजय सिंह धमना, प्रद्युमन सिंह खैरोन, मिथलेश सिंह करसो एवं राजदेव सिंह बरही डीह को शामिल किया गया है। वार्षिक सम्मेलन लोक सभा चुनाव को देखते हुए चुनाव बाद 8 जून से 10 जून तक कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में मौके पर क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष गोपाल सिंह, सचिव रामचंद्र सिंह, प्रभु सिंह, क्षत्रिय महासभा संसदीय कार्य मंत्री ईशो सिंह, अवधेश सिंह, जगदीश नारायण सिंह, राजदेव सिंह, मनोज कुमार सिंह, रविन्द्र सिंह, उपेंद्र सिंह, मोती सिंह, अरुण सिंह, नरेश सिंह आदित्य कुमार सिंह, सिदेश्वर सिंह, अमित सिंह, नरेश सिंह, संतोष सिंह, बृंदा सिंह, बसंत सिंह, सत्येंद्र सिंह, कैलाशपति सिंह, बिट्टू सिंह, अमरेंद्र सिंह, सौरव नारायण सिंह, विनोद कुमार सिंह एवं राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular