Thursday, May 9, 2024
HomeE-Paperविधायक अकेला ने तेलोडीह में 2 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत...

विधायक अकेला ने तेलोडीह में 2 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

बरही लाइव : बरही

बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने बरही प्रखण्ड के दुलमाहा पंचायत के तेलोडीह में पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक उमाशंकर अकेला ने शिलापट्ट का अनावरण करते हुए नारियल फोडकर 2 करोड़ 56 लाख रुपये प्राक्कलित राशि से बनने वाले पुल का विधिवत शिलान्यास किया। इस दौरान जनसभा का आयोजन किया गया जिसका संचालन कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी ने किया। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि उक्त पुल का निर्माण होने से पंचायत के ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। लोगों को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता था, जिससे अब ग्रामीणों को निजात मिल जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्य करानेवाले संवेदकों को कार्य में और मानक का ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि यह पुल तेलोडीह व सिंहपुर को जोड़ने का काम करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा बरही विधानसभा में कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया है तथा कई योजनाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है। कहा कि मैं हमेशा विकास की राजनीति किए हैं और विकास की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत सारी जटिल समस्याएं थी। परंतु हम अपने स्तर बहुत सारी जटिल समस्याओं का समाधान किए हैं। बाकी बचे हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पुल का निर्माण होने से इस क्षेत्र के सैकड़ों गांव सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाएगा। मौके पर विस प्रतिनिधि छट्ठू गोप, मुखिया नारायण यादव, रघुवीर यादव, अमित जयसवाल, रोहित यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular