Sunday, April 28, 2024
HomeUncategorizedझारखंड में 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय,...

झारखंड में 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे सभी विद्यालय, स्कूल बंद करने का आदेश जारी

संवादाता : बरही

झारखण्ड में शीतलहर को देखते हुए सभी सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। झारखंड सरकार केडी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की और से 21 दिसंबर दिन गुरुवार को इसका आदेश जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है की राज्य में शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी, गैर – सरकारी सहायता प्राप्त/ गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक स्कूल सहित) एवं सभी निजी स्कूलों को बंद किया जाता है। कहा गया है की झारखंड के ये सभी स्कूल 26 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक बंद रहेंगे। आदेश में कहा गया है की माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक यानी मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित स्कूल जरूरत के अनुसार 10वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे। विभागीय सचिव की अनुमति से जारी इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular