Tuesday, April 30, 2024
HomeUncategorizedएचपीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी के हड़ताली मजदूरों के समर्थन में उतरा जेबीकेएसएस, दूसरे...

एचपीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनी के हड़ताली मजदूरों के समर्थन में उतरा जेबीकेएसएस, दूसरे दिन भी हड़ताल जारी

मजदूरों की मांगे जायज, अविलंब मांग पूरा करे बाला जी कम्पनी,नही तो होगा चरणबद्ध आंदोलन: कृष्णा यादव

बरही बरही : बरही

बरही औद्योगिक प्रक्षेत्र में संचालित एचपीसीएल प्लांट से संबद्ध आउट सोर्सिंग कंपनी बाला जी के मजदूरों की काम बंद हड़ताल को जेबीकेएसएस ने समर्थन किया है। उनकी मांगों को जायज बताते हुए जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं बरही विधान सभा के युवा नेता कृष्णा यादव एवं जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव सह बरकट्ठा प्रभारी रविशंकर यादव गुरुवार को एचपीसीएल प्लांट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे मजदूरों से मिलने पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया। हड़ताल कर धरना कर रहे मजदूरों ने जेबीकेएसएस नेताओं को बताया की आउट सोर्सिंग कंपनी बाला जी के द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। मजदूरी बढ़ाने के लिए कई बार आग्रह किया गया। लेकिन कंपनी के द्वारा कोई सार्थक पहल नहीं किया गया। मजूदरो के सुविधा का कोई ख्याल नही रखा जा रहा है। जोखिम भरा काम होने के बाद भी किसी भी मजदूर का दुर्घटना बीमा नही कराया गया है। मजदूरों की मांगों को समर्थन करते हुए जेबीकेएसएस नेता कृष्णा यादव ने कहा की मजदूरों के साथ आउट सोर्सिंग कंपनी न इंसाफी कर रही है। मजदूरों की मांगे जायज है। स्थानीय को प्राथमिकता देनी होगी। इनके सभी मांगे जायज है और जायज सभी मांगों को हर हालत में कंपनी को माननी होगी। जेबीकेएसएस नेता रवि शंकर यादव ने कहा की कंपनी की मनमानी नहीं चलेगी। मजदूरों के हितों का ख्याल राखनी होगी। मजदूरों के हक अधिकार दिलाने में जेबीकेएसएस कोई कोर कसर नही छोड़ेगा। मौके पर हड़ताल कर धरना देने वाले मजदूरों ने कहा की जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी। मौके पर मजदूर साथी राजेंद्र यादव, मिथुन यादव, संजय कुमार, सुरेश यादव, रोहित कुमार, सुनील कुमार ,राजू यादव, सुनील पासवान, जाकिर हुसैन, जितेन्द्र कुमार ,रितेश कुमार, राहुल कुमार, पंकज कुमार सहित सभी मजदूर मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular