Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedमदरसा अजीजिया जेया ऊल उलूम के 53 बच्चों के बीच पोषक का...

मदरसा अजीजिया जेया ऊल उलूम के 53 बच्चों के बीच पोषक का वितरण 

बरही लाइव: बरही

बरही प्रखंड के रसोइया धमना में संचालित मदरसा अजीजिया जेया ऊल उलूमके वर्ग प्रथम एवं दूसरा के कुल 53 बच्चों के बीच पोषक, स्वेटर, जूता मौजा का वितरण किया गया। वितरण कार्य अल्पसंख्यक विधायक प्रतिनिधि सह पंचायत समिति सदस्य रसोईया धमना पंचायत मो0 तैयब अंसारी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा की सरकार ने हरेक बच्चों को एक समान पोशाक, स्वेटर, जूता मौजा उपलब्ध करा रही है। ताकि बच्चे समता भाव के साथ स्कूल आएं और शिक्षा ग्रहण करें। सरकार की यह योजना शैक्षणिक विकास में कभी लाभकारी साबित हो रही है। नि:शुल्क खाना, निःशुल्क शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराने से बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है और गरीब असहाय अभिभावकों पर भार भी कम पड़ता है। मौके पर सेक्रेट्री मो मुमताज अंसारी, अध्यक्ष मो सेराज अंसारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि शमशाद अंसारी, समाज सेवी मो मोईन, समाजसेवी तबरेज अंसारी, प्रधान मौलवी मो अख्तर, सहायक शिक्षक सरफराज अहमद ,गुलाम सरवर आलम ,इलियास अंसारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular