Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedसरस्वती विद्या पीठ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया राजगीर, नालंदा, बोधगया...

सरस्वती विद्या पीठ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया राजगीर, नालंदा, बोधगया ऐतिहासिक स्थलों का परिभ्रमण

शैक्षणिक भ्रमण छात्रों के लिए मानसिक व बौद्धिक विकास में सहायक : गौरव कुमार

बरही लाइव : बरही

कोनरा के संचालित सरस्वती विद्या पीठ पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए निदेशक गौरव कुमार की अनुवाई मे राजगीर, बोध गया और नालंदा पहुंचे। बच्चे राजगीर की पहाड़ियों का अवलोकन, ब्रह्मकुंड, जरासंध का अखाड़ा, गरम जल स्नान सहित विभिन्न ऐतिहासिक स्थल और मंदिरों का अवलोकन किए एवं पहाड़ियों के मनमोहक दृश्य का आनंद उठाएं। उसके बाद बिहार के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल नालंदा विश्वविद्यालय का परिभ्रमण किया एवं विद्यार्थियों को नालंदा विश्वविद्यालय के इतिहास को विषय विस्तार से देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ। ऐसे ऐतिहासिक स्थलों के संबंध में बच्चे किताबों में पढ़े थे। लेकिन आज शैक्षणिक भ्रमण के क्रम में किताबों में लिखे इतिहास को समीप से देखने और समझने का मौका मिला। निदेशक गौरव कुमार एवं प्राचार्य गौतम शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं का इतिहास का अध्ययन प्राप्त करने में सहूलियत होगी। वे ऐतिहासिक स्थल के बारे में किताबों में पढ़ाई करते है। उन्होंने कहा कि विद्यालय यह योजना छात्रों के लिए मानसिक व बौद्धिक विकास में सहायक साबित होती है। शैक्षणिक भ्रमण में शिक्षकों में निदेशक गौरव कुमार, प्राचार्य गौतम शर्मा , शिक्षक विजय केशरी आदि का सहयोग रहा। भ्रमण करने वाले बच्चों में पवन , सोना, सोनम, अमित, विक्रम, विपूल, परी सहित अन्य शामिल रहें।

RELATED ARTICLES

Most Popular