Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedहिट एंड रन को लेकर बनाए गए कानून के विरोध में ट्रक...

हिट एंड रन को लेकर बनाए गए कानून के विरोध में ट्रक चालकों ने किया धरना प्रदर्शन

ड्राइवरों की हड़ताल से सड़कों पर पसरा सन्नाटा, यात्री परेशान, काला कानून वापस करने की मांग

बरही लाइव: बरही

हिट एंड रन को लेकर प्रस्तावित कानून के खिलाफ चालकों का तीन दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर बरही में देखने को मिला। वाहन चालकों ने सोमवार को नए साल की शुरुआत हड़ताल से की, तो सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा। तीन तीन नेशनल हाईवे का संगम बरही चौक से काफी कम संख्या में वाहनों का परिचालन दिखा। ट्रक चालकों ने कानून के विरोध में खुद अपनी अपनी वाहन सड़क के किनारे लगाकर विरोध करते नजर आए। इसी कड़ी में प्रखंड के पंचमाघाव शिवपुर गडलाही मोड़ के पास ट्रक चालकों ने खुद अपना अपना वाहन खड़ा कर विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध कर रहे ट्रक चालक हरीश तिवारी ने कहा की केंद्र सरकार ने वाहन चालकों ने जो कानून बनाई है, वह बिल्कुल भी सही नही है। कोई भी ड्राइवर जान बूझकर दुर्घटना नही करना चाहता। इस कानून के मुताबिक यदि दुर्घटना होती है तो चालक को 10 साल की सजा होगी। सात लाख का जुर्माना देना पड़ेगा, जो किसी भी ड्राइवर के लिए बस की बात नही है। इस कानून के कारण ड्राइवर की नौकरी ही छोड़नी पड़ेगी। ट्रक चालक नथुनी चौधरी ने कहा की एक ड्राइवर अपना घर द्वार छोड़कर जीविकोपार्जन के लिए वाहन चलता है। ऐसे में इस कानून से ड्राइवर की पूरी जिंदगी ही बर्बाद हो जाएगी। सरकार को इस काला कानून को वापस लेना होगा। रामचंद्र चौधरी ने कहा की जब तक काला कानून वापस नही लिया जाएगा , तबतक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में वाहन चालक
हरीश तिवारी, नथुनी चौधरी, बनुलाल यादव, प्रकाश यादव, प्रवेद्र यादव, रामचंद्र चौधरी, चंद्रदीप यादव, राजन यादव, राजेश यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular