Thursday, May 2, 2024
HomeUncategorizedश्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र की पूजित अक्षत वितरण को लेकर रानीचुंआ...

श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र की पूजित अक्षत वितरण को लेकर रानीचुंआ पंचायत में बैठक संपन्न

  • हर सनातन परिवार को करें आमंत्रित, प्रभु के प्राण प्रतिष्ठा की दें बधाई : गुरूदेव

बरही लाइव:  बरही

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र बरही प्रखंड संयोजक चंदन केशरी के नेतृत्व में और विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री गुरूदेव गुप्ता के अगुवाई में आदिवासी बहुल पंचायत रानीचुंआ में अयोध्या में पूजित अक्षत वितरण को लेकर बैठक आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता रामचन्द्र टूडू ने की और संचालन विहिप प्रखंड मंत्री कैलाश ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए विहिप जिला सह मंत्री गुरूदेव गुप्ता ने कहा कि प्रभु श्रीराम हम सबके आदर्श हैं और आस्था के केंद्र विन्दु हैं।अब हमारे देश को नई पहचान मिलने जा रही है। अब हमारे देश को प्रभू श्री राम के धाम के रूप में जाना जायेगा। ऐसे में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और अयोध्या में पूजित अक्षत का वितरण और आमंत्रण करने के लिए आप तक आए हैं और आशा करते हैं कि समस्त सनातन समाज इस दिन दीपोत्सव के रूप में मनायेगा और हर्षोल्लास के साथ प्रभु श्रीराम के आगमन में भजन कीर्तन, मिष्ठान वितरण का कार्य करेगा। इस निमित्त सभी सनातन परिवार मिलजुल कर सभी को आमंत्रित करें और प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दें। इस कार्यक्रम में कैलाश ठाकुर, प्रदीप चंद्रवंशी, चन्दन केशरी,अर्जुन यादव, संतोष यादव, चरकू तुरी, रेखा देवी ,शकुंती देवी, ललिया देवी, मूर्ति देवी, सहदेव हंसदा, बसो मुर्मू ,संतोष मिश्रा, महेश सोरेन, तुलेश्वर सिंह ,पचु तुरी, मेघवाल सिंह, शिवराम सोरेन ,लखन साव

RELATED ARTICLES

Most Popular