Tuesday, April 30, 2024
HomeUncategorized11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से पंचमाधव निवासी गणेश...

11 हजार बिजली तार की चपेट में आने से पंचमाधव निवासी गणेश ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत, ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापर वाही का आरोप

15 से 20 मिनट तक जलता रहा युवक बिजली विभाग के पदाधिकारी नही फोन उठाए : ग्रामीण

विधायक व पूर्व विधायक ने कहा जल्द से जल्द जर्जर बिजली तार को बदले विभाग

4 लाख मुआवजा व परिवार में एक व्यक्ति की अनुबंध पर नौकरी के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम

मृतक के पिता ने थाना में दिया आवेदन, 10 लाख व परिवार में एक व्यक्ति की नौकरी का किया मांग

बरही लाइव : बरही

बरही धोबियाडीह स्थित इंडियन पेट्रोल पंप के नजदीक 11 हजार बिजली तार के चपेट में आने से पंचमाधव निवासी गणेश ठाकुर (37) की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह शौच करके वापस अपना दुकान लौट रहे थे। इसी क्रम में 11 हजार का जर्जर तार टूटकर उसके ऊपर जा गिरा, जिससे आस – पास के लोगों में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की लगभग 15 – 20 मिनट तक गणेश का शरीर बिजली से जलता रहा। इसी बीच बिजली विभाग को लाइन काटने के लिए कई बार कॉल भी किया गया। लेकिन किसी ने फोन तक रिसीव नही किया। साथ ही कहा की अगर समय से बिजली विभाग के कर्मी फोन रिसीव कर लेते और लाइन काट देते तो शायद गणेश को बचाया जा सकता था। वहीं घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 02 को पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे कई किलोमीटर तक लंबी जाम लग गई। विदित हो गणेश अपना सैलून चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे।

घटना की सूचना पाकर विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव , सांसद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता गणेश यादव, प्रमुख मनोज रजक, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, हरेंद्र गोप, संजय मेहता, पूनम यादव, कामेश्वर रविदास, रघुनंदन गोप समेत दर्जनों अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने बिजली विभाग को फटकार लगाई। उन्होंने कहा की बिजली विभाग की मनमानी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। बिजली विभाग द्वारा मृतकों के परिजनों को 4 लाख मुआवजा एवं अनुबंध के आधार पर परिवार के एक सदस्य नौकरी देने के आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम हटाया गया। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

घटनास्थल पर नही पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ, बिजली विभाग के विरुद्ध हुई नारेबाजी

वहीं इस घटना के दो घंटा बाद भी बिजली विभाग एसडीओ घटनास्थल पर नही पहुंचे। जिसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली एसडीओ और बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। साथ ही कहा की जब कोई गरीब लाभुक बिजली नही चुकता कर पाता है। तब लाभुक पर विभाग के द्वारा कानूनी कार्रवाई कर दी जाती है। मनमानी तरीके से बिल वसूलते है। जिसको लेकर उन्होंने कहा की आज गणेश ठाकुर की मौत बिजली विभाग के लापरवाही के कारण हुई है अब देखना यह है की बिजली एसडीओ एवं विभाग के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है। विधायक अकेला ने बिजली विभाग से बात किया। आश्वासन के बाद लगभग 2 घंटे बाद जाम हटा लिया गया। हालांकि मृतक के परिजन ने इस बाबत बिजली विभाग के एसडीओ, जेई सहित अन्य कर्मियों के खिलाफ बरही थाना में आवेदन दिया है। इसमें 10 लाख की मुआवजा एवं एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की। जिस पर जांच की जा रही है।

घटनास्थल पर विस प्रतिनिति छट्ठू गोप, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, संजय मेहता, पूनम यादव, पपस प्रतिनिधि कामेश्वर करियातपुर मुखिया मनोज कुमार, रविदास, रघुनंदन गोप, तौकीर रज़ा, समाज सेवी बीरेंद्र यादव, प्रकाश ठाकुर, राजेश यादव,बिशेश्वर यादव, ओम प्रकाश, प्रदीप कुमार, अनिल यादव, बीरेंद्र सिंह, उदेश्वर यादव, सुधीर यादव, राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, प्रदीप, पिंटू, विशाल, दीपक, एवं सैकड़ों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular