Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedहरिला गांव में पथ निर्माण को लेकर हुआ आमसभा, लाभुक समिति का...

हरिला गांव में पथ निर्माण को लेकर हुआ आमसभा, लाभुक समिति का चयन

बरही लाइव: बरही

बरही के करसो पंचायत अंतर्गत हरिला गांव पीसीसी पथ निर्माण को लेकर आम सभा किया गया। इस आम सभा की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया उषा राम व संचालन पंचायत सचिव खड्गधारी मेहता ने हरिला गांव में पथ निर्माण को लेकर हुआ आमसभा, लाभुक समिति का चयन
फोटो : बरही। आम सभा में मौजूद लोग
भास्कर न्यूज। बरही
बरही के करसो पंचायत अंतर्गत हरिला गांव पीसीसी पथ निर्माण को लेकर आम सभा किया गया। इस आम सभा की अध्यक्षता स्थानीय मुखिया उषा राम व संचालन पंचायत सचिव खड्गधारी मेहता ने किया। मौके पर बरही विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि छठ्ठू गोप सहित कई ग्रामीण उपस्थित हुए। छठ्ठू गोप ने बताया कि हरिला गांव में मेन रोड पर स्थित धनी महतो के घर से दशरथ यादव घर तक विधायक मद से पीसीसी पथ निर्माण किया जाना है। जिसकी प्रक्कलित राशि करीब दो लाख पचास हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के मांग को पूरा किया जा रहा है। मुखिया उषा राम व प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त पथ के निर्माण के लिए आमसभा के माध्यम से अभिकर्ता का चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष दशरथ यादव एवं सचिव बबन यादव को बनाया गया। वहीं काम की निगरानी के लिए समिति का गठन किया गया। मौके पर छठ्ठू गोप सहित उपमुखिया बालेश्वर यादव, सोनू यादव, धनी महतो, बतेसीया देवी, भजन यादव, संतोष यादव, बालकी यादव, संजय यादव, नरेश यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।। मौके पर बरही विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि छठ्ठू गोप सहित कई ग्रामीण उपस्थित हुए। छठ्ठू गोप ने बताया कि हरिला गांव में मेन रोड पर स्थित धनी महतो के घर से दशरथ यादव घर तक विधायक मद से पीसीसी पथ निर्माण किया जाना है। जिसकी प्रक्कलित राशि करीब दो लाख पचास हजार रुपए है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के मांग को पूरा किया जा रहा है। मुखिया उषा राम व प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने बताया कि उक्त पथ के निर्माण के लिए आमसभा के माध्यम से अभिकर्ता का चयन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष दशरथ यादव एवं सचिव बबन यादव को बनाया गया। वहीं काम की निगरानी के लिए समिति का गठन किया गया। मौके पर छठ्ठू गोप सहित उपमुखिया बालेश्वर यादव, सोनू यादव, धनी महतो, बतेसीया देवी, भजन यादव, संतोष यादव, बालकी यादव, संजय यादव, नरेश यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular